जैसा की आप जानते है की आरटेट अब रीट है जो की एक पात्रता परीक्षा होने के साथ ही एक भर्ती परीक्षा है जो की मेरिट के आधार पर छात्रो का चयन करेगी। इस परीक्षा हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हुई है, इसमे उन छात्रो को सहूलियत दी गयी है जिसमे RTET 2013 मे आवेदन किया था और फीस भी जमा की थी, उन्हे केवल अपने पुराने टोकन न. से फॉर्म भरना था और उनकी 2013 की फीस का पुनः समायोजन हो जाता।
जैसे - 9876543210, आपका नाम ANIL हे तो AN, अब जन्मतिथि 26-05-1990 है तो केवल 26
अतः एक अखबार मे प्रकाशित खबर के अनुसार अभी तक 70,000 से अधिक लोगो ने आरटेट के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन यह संख्या कम है, क्यूकी अभी बहुत से छात्र जिन्होने पहले आवेदन किया था उनके टोकन न अभी तक उनके मोबाइल नंबर पर प्राप्त नही हुये है।
बोर्ड द्वारा आरटेट 2013 के छात्रो के लिए टोकन न प्राप्त करने के लिए एक वैबसाइट लॉंच की है, जिस पर कुछ जानकारी डालकर आप अपने टोकन न प्राप्त कर सकते है।
टोकन न. प्राप्त करने के लिए इन दिशा-निर्देशों को फॉलो करे:
1. सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से इस वैबसाइट को open करे ( http://rtet2013token.co.in )
NOTE- पूरी जानकारी पढ़कर फिर ये साइट खोले, ध्यान रहे की आप ये साइट Internet Explorer से खोले। (क्यूकी साइट दूसरे ब्राउज़र मे नही खुल रही है)
2. अब इसमे सर्च बॉक्स के पास वाले बॉक्स मे सबसे पहले वह मोबाइल नंबर डाले जो आपने टेट 2013 मे आवेदन करते समय फॉर्म मे दिये थे, अब आपके अँग्रेजी नाम के पहले के दो अक्षर, इसके बाद आपकी जन्मतिथि डाले। ध्यान रहे की मोबाइल नंबर, अक्षर और जन्मतिथि डालते वक़्त कोई गैप नहीं छोड़े।
ये डाले 9876543210AN26
3. अब सर्च पे क्लिक करे कुछ ही देर मे आपको टोकन नंबर मिल जाएंगे :)
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी होतो तो कृपया शेयर करे।
क्या RTET 2013 KA FORM REET KA FORM BAHRNE PAR APPROVED HO RAHA HAI YA FIR KEVA PENDING SATUS HI BATA RAHA HAI PLEASE JANKARI DE
जवाब देंहटाएंVinayak Ji Abhi Reet wale sabhi form accept kar rhe hai or Rtet 2013 wale ke form ko check kar rhe hai isliye Pending for Approval likha hua aa rha hai.
हटाएंKuch hi dino me jo form accept ho jaenge unke mobile number par SMS ya online par form me Approved likha hua aayega.
Thanks
~Sumit Suthar
-Kherwara (Udaipur)