New REET Syllabus 2016






प्रदेश के प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए दो साल बाद अच्छे दिन आने वाले हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक-दो दिन में रीट और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के दो अलग अलग विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर ली है।

बोर्ड ने परीक्षा की तिथि भी तय कर ली है। संभावना है कि वह 7 फरवरी 2016 को यह परीक्षा आयोजित कर लेगा। रीट की परीक्षा के माध्यम से प्रदेश की स्कूलों में खाली पड़े 15 हजार ग्रेड थर्ड के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए 18 दिसबर से 18 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भराए जाने की तैयारी है।

रीट को दे दी गई है मंजूरी 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी एल चौधरी ने रीट परीक्षा आयोजन समिति की ओर से फाइनल की गई विज्ञप्ति को मंजूरी दे दी है। इस विज्ञप्ति को राजकॉप के पास देने की प्रक्रिया बोर्ड अधिकारियों की ओर से शुरू कर दी गई है। दूसरी और प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से भी 15 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन राजकॉप भेजा जा रहा है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यह दोनों विज्ञापन एक-दो दिन में अखबारों में प्रकाशित किया जा सकता है।

आरटेट की तरह होगा सिलेबस


यहा से क्लिक करके डाऊनलोड करे रीट सिलेबस : >> http://goo.gl/ob25aH <<

राजस्थान बोर्ड रीट की परीक्षा का सिलेबस, पैटर्न और परीक्षा आयोजन के तरीके में फिलहाल कोई बदलाव के मूड में नहीं है। यह सब 2011 व 2012 की आरटेट परीक्षा की तरह ही होगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरटेट अभ्यर्थियों को मिलेगा टोकन

आरटेट 2013 के अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड एक टोकन नंबर जारी करेगा। इस टोकन के माध्यम से उस अभ्यर्थी को रीट का फॉर्म तो भरना होगा, लेकिन परीक्षा शुल्क का समायोजन टोकन नंबर के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसके अलावा नए अभ्यर्थियों को 600 और 400 रुपए का शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा कराना होगा।

चेयरमैन ने की परीक्षा घोषणा की पुष्टि

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड ने रीट का विज्ञापन फाइनल कर दिया है। उसे जारी करने के लिए राजकॉप के पास भेजा गया है। बोर्ड रीट के लिए एक महीने तक ऑनलाइन फॉर्म भराएगा। परीक्षा की तारीख भी बोर्ड ने तय कर दी है। विज्ञापन के जारी होने के बाद सभी सूचनाएं विस्तार से सबके सामने आ जाएगी।

क्या है आरटेट और रीट

आरटेट : राजस्थान टीचर इलिजबिलिटी टेस्ट यानी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा है यह। यदि कोई राजस्थान का निवासी राज्य में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी था। आरटेट की परीक्षा में आरक्षण के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में 40 से 60 फीसदी तक अंक लाना अनिवार्य था। राज्य सरकार ने यह पात्रता परीक्षा और शिक्षक भर्ती परीक्षा को एक ही परीक्षा में बदलकर रीट कर दिया है।
रीट : शिक्षक भर्ती व पात्रता परीक्षा है यह। अब तक आरटेट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता था। अब सरकार ने आरटेट को खत्म कर यह रीट परीक्षा का आयोजन करना तय किया है। इसमें भर्ती की पात्रता की भी जांच होगी और भर्ती परीक्षा भी होगी। यानी दो के बजाय केवल एक परीक्षा की गई है। प्रावधान यह भी किया गया है कि यदि कोई आरटेट उत्तीर्ण है तो अंक सुधार के लिए रीट में आवेदन करते वक्त उसका उल्लेख कर सकता है और अंक सुधार के लिए उसका फायदा ले सकता है।
Share on Google Plus

About sumit suthar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें