आखिरकार एक माह के इंतेजार के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 05 मार्च 2016 को शाम को 6 बजे माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा रीट परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है।
बोर्ड द्वारा छात्रो को प्रश्नो पर होने वाली आपत्ति के लिए अलग से पोर्टल जारी कर दिया गया है। जिससे छात्र किसी भी प्रश्न पर आपत्ति होने पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते है। बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराने हेतु पोर्टल पर अंतिम तिथि 14 मार्च 2016 है।
बोर्ड के विशेषज्ञो ने भविष्य मे रीट का मामला कोर्ट तक न पहुच पाये तथा छात्रो को प्रश्नो से कोई परेशानी उठानी पड़े इस हेतु, 32 प्रश्नो को रीट के दोनों स्तरो से हटा दिया गया है। शिक्षा मंत्री जी द्वारा बताया गया की, निरस्त किए गए सवालों के अंक अन्य प्रश्नों में समांतार विभक्त किए जाएंगे। रीट के प्रथम स्तर की परीक्षा के 13 सवाल निरस्त किए गए हैं जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा के 19 सवाल निरस्त किए गए हैं।
पोर्टल पर आपत्तीयां दर्ज होने के बाद एक बार और विशेषज्ञो द्वारा समीक्षा के बाद दुबारा परिणाम जारी किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराते समय अभ्यर्थी को उसके प्रमाण का भी उल्लेख करना होगा। इसके लिए अगर किसी पुस्तक को आधार बनाया गया है तो उस पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, पृष्ठ संख्या लिखना होगा और पुस्तक का आवरण पृष्ठ स्केन कर अपलोड करना होगा
रीट लेवल प्रथम (Reet Level - I) :
मनोविज्ञान:
भाषा- 1 - हिन्दी , सिंधी
भाषा - 1 अँग्रेजी, पंजाबी
भाषा - 1- संस्कृत, गुजराती
भाषा - 1- उर्दू
भाषा - 2 - हिन्दी, सिंधी
भाषा - 2 - अँग्रेजी, पंजाबी
भाषा - 2 - संस्कृत, गुजराती
भाषा - 2 - उर्दू
गणित
पर्यावरण
भाषा - 1 - सिंधी
भाषा - 1 - अँग्रेजी
भाषा - 1 - पंजाबी
भाषा - 1 - संस्कृत
भाषा - 1 - गुजराती
भाषा - 1 - उर्दू
भाषा - 2 - हिन्दी
भाषा - 2 - सिंधी
भाषा - 2 - अँग्रेजी
भाषा - 2 - पंजाबी
भाषा - 2 - संस्कृत
भाषा - 2 - गुजराती
भाषा - 2 - उर्दू
गणित और विज्ञान
सामाजिक ज्ञान
बोर्ड द्वारा छात्रो को प्रश्नो पर होने वाली आपत्ति के लिए अलग से पोर्टल जारी कर दिया गया है। जिससे छात्र किसी भी प्रश्न पर आपत्ति होने पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते है। बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराने हेतु पोर्टल पर अंतिम तिथि 14 मार्च 2016 है।
बोर्ड के विशेषज्ञो ने भविष्य मे रीट का मामला कोर्ट तक न पहुच पाये तथा छात्रो को प्रश्नो से कोई परेशानी उठानी पड़े इस हेतु, 32 प्रश्नो को रीट के दोनों स्तरो से हटा दिया गया है। शिक्षा मंत्री जी द्वारा बताया गया की, निरस्त किए गए सवालों के अंक अन्य प्रश्नों में समांतार विभक्त किए जाएंगे। रीट के प्रथम स्तर की परीक्षा के 13 सवाल निरस्त किए गए हैं जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा के 19 सवाल निरस्त किए गए हैं।
पोर्टल पर आपत्तीयां दर्ज होने के बाद एक बार और विशेषज्ञो द्वारा समीक्षा के बाद दुबारा परिणाम जारी किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराते समय अभ्यर्थी को उसके प्रमाण का भी उल्लेख करना होगा। इसके लिए अगर किसी पुस्तक को आधार बनाया गया है तो उस पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, पृष्ठ संख्या लिखना होगा और पुस्तक का आवरण पृष्ठ स्केन कर अपलोड करना होगा
रीट लेवल प्रथम (Reet Level - I) :
मनोविज्ञान:
भाषा- 1 - हिन्दी , सिंधी
भाषा - 1 अँग्रेजी, पंजाबी
भाषा - 1- संस्कृत, गुजराती
भाषा - 1- उर्दू
भाषा - 2 - हिन्दी, सिंधी
भाषा - 2 - अँग्रेजी, पंजाबी
भाषा - 2 - संस्कृत, गुजराती
भाषा - 2 - उर्दू
गणित
पर्यावरण
=====******************************************************=====
रीट लेवल द्वितीय (Reet Level - II) :
मनोविज्ञान :
भाषा - 1 - हिन्दी भाषा - 1 - सिंधी
भाषा - 1 - अँग्रेजी
भाषा - 1 - पंजाबी
भाषा - 1 - संस्कृत
भाषा - 1 - गुजराती
भाषा - 1 - उर्दू
भाषा - 2 - हिन्दी
भाषा - 2 - सिंधी
भाषा - 2 - अँग्रेजी
भाषा - 2 - पंजाबी
भाषा - 2 - संस्कृत
भाषा - 2 - गुजराती
भाषा - 2 - उर्दू
गणित और विज्ञान
आपत्तियाँ दर्ज कराने हेतु पोर्टल (Portal): REET 2015 ANSWER KEY OBJECTION
[ Note: छात्रो की सुविधा हेतु इस पोस्ट को बनाया गया है। इस पोस्ट को बनाते हुये पूर्ण सावधानी बरती गयी है, लेकिन पोस्ट मे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप रीट की आधिकारिक साइट पर भी जांच करे। ]
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें