7 फरवरी 2016 को आयोजित हुई रीट का परिणाम जारी होने मे कुछ ही समय बचा है। दो बार जारी उत्तर कुंजी से छात्र भी आश्वस्त है की उन्होने जो भी अंक दोनों उत्तर कुंजियों के बाद गिने है, रीट के परिणाम जारी होने के बाद भी यही अंक लगभग रह सकते है।
लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न रीट की मेरिट का है, जिसमे परिणाम जारी होने के बाद पदो को बाटने के बाद विज्ञप्ति जारी होगी और फिर केवल राज्य या जिला स्तर की मेरिट बनेगी।
लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न रीट की मेरिट का है, जिसमे परिणाम जारी होने के बाद पदो को बाटने के बाद विज्ञप्ति जारी होगी और फिर केवल राज्य या जिला स्तर की मेरिट बनेगी।
इसमे सोचने वाली एक ही बात है की अगर हमे मेरिट का अनुमान हो तो हम उस अनुमान से जिलो का चयन फॉर्म भरते समय कर पाएंगे, लेकिन अनुमान नही होने पर हमसे अधिक अंक वाले कही से भी आपको टक्कर दे सकते है।
इसलिए हमने गूगल की सहायता से एक फॉर्म बनाया है, जिसमे 4-5 प्रश्नो के जवाब देने है, फिर आपके सामने ही आपको रीट का मेरिट का अनुमान, स्टेट वाइज़ या जिला वाइज़ मिल जाएगा।
"फॉर्म भरने के बाद हम कुछ दिनों मे या तब, जब हमे 1000+ अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, हम मेरिट से जुड़े आकड़ों संबन्धित सूचना आप तक सभी फेसबुक ग्रुप व हमारी साइट पर अपडेट कर देंगे।
जानकारी देने मे हिचकिचाहट न करे, ये केवल एक फॉर्म है, जो ब्लेक बोर्ड की तरह है, जहा सूचना कुछ समय बाद हटा दी जाती है। "
"फॉर्म भरने के बाद हम कुछ दिनों मे या तब, जब हमे 1000+ अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, हम मेरिट से जुड़े आकड़ों संबन्धित सूचना आप तक सभी फेसबुक ग्रुप व हमारी साइट पर अपडेट कर देंगे।
जानकारी देने मे हिचकिचाहट न करे, ये केवल एक फॉर्म है, जो ब्लेक बोर्ड की तरह है, जहा सूचना कुछ समय बाद हटा दी जाती है। "
⇓ इस फॉर्म को यहा से भरे: ⇓
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें