क्रिकेट सम्बन्धित सामान्य ज्ञान
----------------------------------------------------------------
1877 - पहला टेस्ट मैच:- मेल्बौर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया 45 रन से जीता
1880 – इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच खेला गया जिसे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से जीता
1889 – साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच खेला
1900 – पाँच बॉल की जगह छ: बॉल प्रति ओवर इस्तेमाल होना शुरू हुआ
1910 – मैदान के ऊपर से बॉल पार करने के लिए पहली बार छ: रन देना शुरू हुआ
1912 – पहली बार त्रिकोनिये श्रृंखला इंग्लैंड में खेली गई जिसमे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भाग लिया
1928 – वेस्ट इंडीज ने पहला टेस्ट मैच खेला
1930 – न्यू जीलैंड ने पहला टेस्ट मैच खेला
1932 – भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला
1948 – पहला पाँच-दिवसीय टेस्ट इंग्लैंड में खेला गया
1952 – पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच खेला
1960 – पहला रद्द मैच : ब्रिस्बने में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीस के बीच रद्द हुआ
1971 – पहला एक दिवसीय इंटरनेशनल : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया
1975 - पहला वर्ल्ड कप : वेस्ट इंडीज और आस्ट्रलिया के बीच फाइनल मैच लोर्ड में खेला गया जिसे वेस्ट इंडीज ने
जीता
1976 – पहला महिला मैच : लोर्ड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया
1982 – श्री लंका ने पहला टेस्ट मैच खेला
1992 – जिम्बाब्वे ने पहला टेस्ट मैच खेला
2000 – साउथ अफ्रीका के कप्तान हंसी क्रोने को बुकीस से मैच फिक्स करने के लिये रिश्वत लेने के अपराध में मैच खेलने पर ताउम्र प्रतिबंध लगाया गया, बंगलादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला
2001 – सर डोनाल्ड ब्रेडमेन की 92 वर्ष की उम्र में मृत्य हुई
2003 – ट्वेटी20 कप : पहला ट्वेटी20 इवेनिंग टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया
2004 - लारा पहले व्यक्ति बने जिसने टेस्ट मैच में 400 रन बनाये (इंग्लैंड के खिलाफ)
2005 – ICC ने एक दिन के मैच में पॉवर प्ले का इस्तेमाल शुरू किया
अधिक रोचक जानकारिया प्राप्त करने के लिए www.iRajasthan.blogspot.in वेबसाइट को सेव या याद रखे एवम अपने मित्रो को भी बताये |
0 टिप्पणियाँ :
एक टिप्पणी भेजें